मारकंडा नदी में आई बाढ़ ने मचाई तबाही प्रशासन बना मूक दर्शक,किसी भी समय मारकंडे की चपेट में आ सकते रिहायशी डेरे व बिजली के खंभे,31अगस्त रविवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से सढौरा क्षेत्र गदोली के पास बहने वाली मारकंडा नदी इस समय विकराल रूप धारण कर चुकी है,नदी में क्षमता से अधिक पानी आने के कारण आसपास के इलाकों में भारी तबाही मच गई है,नदी का पानी खेतों में घुस चुका