मंदसौर शहर सहित जिले भर में लगातार वाहन चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय होकर वाहन चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं मंदसौर न्यायालय परिसर पानी की टंकी के नीचे से शाबाज खान पठान उम्र 28 साल की टू व्हीलर गाड़ी स्प्लेंडर चोरी हो गई पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303, (2) BNS से 379 भादवि की धारा में केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की है,