शुक्रवार को 2 बजे रोहिन नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण सेमरहवा गांव से कुअहवा घाट पर चलने वाली नाव डूब गई। कुछ ग्रामीणों के सहयोग से नाविक ने नाव को बाहर निकलवाया उसके बाद लोगों का आना जाना शुरू हुआ।नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा तीन तरफ से नदी और एक तरफ से जंगल के बीच बसा हुआ है।