पलोहा थाना अंतर्गत थरेरी निवासी अनिल कीर अपनी पत्नी के साथ गाडरवारा से अपने घर थरेरी जा रहा था वही पलोहा तिगड्डा के वेयरहाउस के पास रोड़ पर ट्रक का ऑयल डला होने के चलते बाइक स्लिप हो गई और दोनो रोड़ पर गिर गए जिससे दोनो को गम्भीर चोट आ गई वही गाडरवारा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 की सहायता जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां घायल पति पत्नी क