दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सुखौरा गांव में अवैध नशीले पदार्थों का खुले आम विक्रय का एक वीडियो सोमवार दोपहर 12 बजे से एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुखौरा गांव में सुल्फा गांजा और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का खुले आम विक्रय किया जाता है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है। दातागंज कोतवाली प्रभारी गौरव विश्वनोई ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।