कालपी नगर के बुनकरों ने कालीन उद्योग की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार की दोपहर करीब 1:00 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को ज्ञापन सौंपा है, और मंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की, जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बुनकरों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है, मंत्री ने इस मामले में डीएम जालौन को अवगत कराकर समाधान के निर्देश दिए है।