किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़ाने और मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए बालाघाट विकासखंड में प्रारंभ हुई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला वरदान साबित हो रही है। मार्च 2025 से शुरू हुई इस सुविधा से किसानों को अब स्थानीय स्तर पर ही मिट्टी की जांच की सुविधा मिल रही है।उप संचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया कि प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बताया है।