मजदूर पति से एप्पल फोन डिमांड करने वाली महिला ने अपने पति को छत से ही धक्का दे दिया जिससे उसका पैर टूट गया। घटना चार शहर का नाका क्षेत्र में 2 अगस्त की दोपहर को घटी थी। शिवम वंशकार मजदूरी करता है 2 साल पहले ही उसकी साधना नाम की युवती से शादी हुई है शिवम से पत्नी एप्पल फोन की डिमांड कर रही जबकि वह उसे ₹10000 कीमत तक का मोबाइल दिलाने के पक्ष में था।