कुरसेला कबीर मठ कोसी सड़क पुल के समीप बारिश से बचने को पीपल पेड़ के नीचे खड़े तीन पशुपालकों की वज्रपात से मौत,एक पशुपालक की हालत गंभीर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में मचा कोहराम कुरसेला जिले के कुरसेला स्थित कबीर मठ कोसी सड़क पुल के बीच पीपल पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े तीन पशुपालकों की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी.