नवरात्र की दसवीं तिथि बुधवार को सिहोरा में श्रद्धा और उल्लास के साथ दशहरा चल समारोह निकाला गया। इसकी शुरुआत कटरा मोहल्ला मझौली बाईपास से हुई। नगर पालिका परिषद सिहोरा के मंच से जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह में शामिल प्रतिमाओं की आरती उतारी, चुनरी और श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।