पिहोवा अनाज मंडी में स्थित एक आढ़ती की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकान से ₹80000 की नगदी चोरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर आगामी कार्यवाही शुरू की। दुकान मालिक ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की दुकान का ताला टूटा था।