चरखारी कस्बे की एक युवती ने आरोप लगाया है कि मवइया अजनर निवासी युवक कुलदीप यादव शादी का दबाव बना रहा है। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं युवक ने फांसी पर लटकने का वीडियो बनाकर आत्महत्या की धमकी भी दी। चरखारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी व उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।