आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोठाव गांव निवासी पीड़ित ने सूचना दी कि मेरे व विपक्षी का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है यह विपक्षी द्वारा मुझे बुरी तरह मारा गया था मेरा दांत तोड़ दिया गया गाली गलौज जाते हो जान से मारने की धमकी दी गई सामान नुकसान किया गया सूचना के आधार पर बरदह पुलिस ने आज सोमवार को तीन बजे मुकदमा दर्ज के लिया है।