मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे मुखिया सुकुरमुनि हेम्ब्रम के नेतृत्व में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत सरकार द्वारा होने वाली आगामी जनगणना को लेकर ग्रामीणों के बीच विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को जनगणना प्रक्रिया, उसकी आवश्यकता और इसमें सहयोग की अपील की गई।