उमरिया कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार जैन के निर्देशन पर खनिज विभाग की टीम के द्वारा बांधवगढ तहसील अंतर्गत ग्राम बडेरी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग द्वारा ग्राम बडेरी से मुडेहना नदी के कच्चे मार्ग पर विभिन्न ढेरों में भंडारित रेत को जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से खुर्द-बुर्द कराया गया और नदी को जाने वाले रास्ता बंद कराया