सतबरवा प्रखंड के रेवारातू गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे कोटिया, सप्तमी और लकड़ाही जंगल पहाड़ को बचाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की को आवेदन सौंपा। संघर्ष समिति के राजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि जंगल और पहाड़ को नहीं बचाया गया, तो आने वाले समय में उनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा।