नोगली तकलेच मार्ग पर आज मंगलवार करीब 3:30 बजे भारी भूस्खलन हुआ। इससे चलाड़ी ढांक के पास मार्ग बंद हो गया। लोगों ने इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दी। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मार्ग को खोलने के लिए भारी मशीनरी भेज दी है ।अभी मार्ग को खोलने का काम प्रगति पर है।लेकिन दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी हैं।