10 सितंबर बुधवार दोपहर 3बजे रायबरेली रेलवे स्टेशन की जर्जर बाउंड्री वालों के पास कार्य कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की परीक्षण के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल विगत काफी दिनों से जर्जर बताई जा रही है। जिसके बगल मे कुछ कार्य चल रहा था। और अचानक भर भरा कर गिर गई।