विकास भवन सभागार में विधायक राम सिंह कैड़ा ने प्राधिकरण के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में प्राधिकरण की ओर से जंगलियागांव, अलचौना, बोहराकून, जंतवालगांव, चांफी और धारी क्षेत्र को प्राधिकरण में शामिल करने पर विधायक कैड़ा और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की।