Bindranavagarh Gariyaband, Gariaband | Aug 26, 2025
गरियाबंद जिले के राजिम में राजीव लोचन मंदिर के मुख्य द्वार पर ही अष्टभुजी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है ,जिसके बारे में यह मानता है कि जब भी कोई भगवान राजीव लोचन जी के दर्शन करने आता है तो वह सबसे पहले प्रथम दर्शन के रूप में भगवान गणेश जी के अष्टभुजी प्रतिमा का करता है। उसके बाद ही उसकी मनोकामना पूर्ण होती है यहां विशेष पूजा होती है जो कि कल की जाएगी।