गोहर उपमंडल के तरौर में मांहू नाग तरौर का वार्षिक जन्मोत्सव शुक्रवार दोपहर 3 बजे जानकारी के अनुसार बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ देवता की कोठी में मनाया गया। इस अवसर पर स्यांज, गोहर, खनुला, मरछोट, धूमा देवी, पंडोह सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और देवता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर कमेटी की ओर से भव्य जा