जांखरी से अंबाजी पद यात्रियो का जत्था जयकारों के साथ रवाना डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड अंतर्गत जाखरी गांव से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबाजी पदयात्रा दल माँ अंबाजी के जयकारो के साथ धर्म ध्वजा लेकर आज सवेरे रवाना हुआ। ग्रामीणों ने पैदल यात्रियों को तिलक माल्यार्पण कर विदाई दी। इस दौरान गाँव से बैंड बाजा के साथ महिला पुरुष माता रानी के भजनों पर नाचते गा