6सितंबर2025समय10:30पर रायबरेली के मुंशीगंज एम्स मुख्य मार्ग पर दिन भर ट्रक निकलते रहते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती हैं।वहीं ट्रक के टायर फटने से एक युवक घायल हो गया। रोहित नाम का युवक एम्स हॉस्पिटल से लौट रहा था रायबरेली जा रहा था,वहीं उमा पैलेस चौराहा मुंशीगंज में ट्रक के टायर फटने से उसके पैरो में गिट्टीया उछल कर लग गई,जिससे वो घायल हो गया।