थान खमरिया शहर के वार्ड क्रमांक10में स्थित तालाब के पास एक बोरी में जिंदा नवजात बच्ची मिली है आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध या लड़की होने के कारण उसे इस हालात में फेंका गया होगा।सूचना मिलते ही स्थान खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सकुशल बरामदकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराएं।CCTVके आधार पर एक संदिग्ध से पूछताछ हा की जा रही ।