लंबे इंतजार के बाद मेघ मेहरबान हुए और महज डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश ने पूरे क्षेत्र का नजारा बदल दिया। बारिश में करीब चार इंच पानी बरसने से नदी-नाले उफान पर आ गए। खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिल उठे।तो सरी पिपली के एक गाव में खेतो में पानी के बहाव में मक्का की फसल नष्ट हो गई ।समाज सेवी विकास ने बताया कि खेतो में नदी का पानी बह कर निकल गया।