जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कुसुम्ही निवासी सीआरपीएफ जवान सोहबत अली के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने धानापुर शहीद स्थल पर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणो ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले जवान के सेवानिवृत होने पर स्वागत किया गया है। यह भावुक क्षण है। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा,बैंड-बाजा और देश प्रेमी नारों के साथ स्वागत कर तिरंगा यात्रा निकाली।