उपायुक्त मंडी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन को आज जिला ऊना से आपदा राहत के लिए 3.33 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया। यह राशि खंड विकास अधिकारी ऊना, बंगाणा, अंब और गगरेट, जिला पंचायत अधिकारी ऊना, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा क्लस्टर स्तरीय महासंघ की सदस्याओं द्वारा एकत्र की गई थी।