बलिया में विगत दिनों बिजली अधिकारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह के जूता कांड को लेकर सुभासपा के एमएलसी ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शाम 5 बजे पत्रकारों के समक्ष कहा कि मामले में दोनों की मनबढई है, इसमें सरकार के कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सरकार में है और गठबंधन दल से है लेकिन इस तरह के मनोवृति को सुभासपा समर्थन नहीं करती।