आंवला कस्बे में पैतृक मकान को लेकर एक परिवार में विवाद सामने आया है। भुर्जी टोला की रहने वाली वर्षा मिश्रा ने शनिवार को दोपहर एक बजे थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराई। वर्षा ने अपने देवर, देवरानी और भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पैतृक मकान में रहने को लेकर पति हरीश मिश्रा का परिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा है।