चिनिया थाना क्षेत्र के पाल्है गांव में बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक जंगली हाथी गांव में आ पहुंच। ग्रामीणों ने बताया कि सभी गांव के लोग बड़ी मुसकिल से और मसाल जला कर हाथी को जंगल की ओर भगाया गया। लेकिन इस बीच हाथी ने कई किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बिगत कई वर्षों से हाथी लगातार खेती और घर को बर्बाद कर रहे हैं।