खरगोन के भीकनगांव में किराना व्यापारी इलियास खिलजी के सूने मकान में 6 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात का मामला सामने आया। बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी, तीन पाव चांदी व डेढ़ तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। इस परिवार में छोटे भाई की कुछ माह बाद शादी होने से खरीदारी चल रही थी। कारोबारी ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजे मम्मी भी दुकान पर चली गई थी।