कोलारस अनुविभाग में सोमवार को हुई।भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। देहरदा गांव में पानी भरने से सड़कें, घर और दुकानें जलमग्न हो गए। सबसे गंभीर स्थिति देहरदा सड़क गांव के पास स्थित ज्ञानस्थली स्कूल में बनी, जहां बाढ़ जैसे हालात में स्कूल संचालक और कुछ शिक्षक फंस गए।जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया।