लगातार हो रही बारिश से नदियों का बड़ा जलस्तर।जिले में एसडीएम और तहसीलदार नदी किनारे बसे गांव में रख रहे नजर।बाढ़ग्रस्त गांव में एसडीएम की निगरानी में बन रहा और बट रहा खाना।फसलो के नुकसान का आकलन कर जल्द किसानो को जल्द मुआवजा बाटने के निर्देश।बाढ़ग्रस्त इलाको में मेडिकल टीम कर रही जाँच।