फर्रुखाबाद में एक माह से अधिक समय तक गंगा और राम गंगा की बाढ़ का प्रकोप बना रहा। अब जिले में गंगा और रामगंगा की बाढ़ काम हो रही है लेकिन समस्याएं अभी भी बनी हुई है। शनिवार दोपहर 3:00 बजे चित्रकूट डिप जोकी फर्रुखाबाद बनाई स्टेट हाईवे पर है उस पर पानी चल रहा था। कई गांव ऐसे हैं जहां संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और नाव से लोग आवागमन कर रहे है।