रावमापा मंदली में एनसीसी की नई भर्ती प्रक्रिया शनिवार शुरू हुई। इस अवसर पर एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर साजन कुमार ने विद्यालय को एनसीसी की टुकड़ी प्रदान की। भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व हवलदार मनीश कुमार ने किया। इसमें कुल 50 बच्चों का एनसीसी में चयन हुआ। चयनित टुकड़ी की देखरेख संजीव कुमार करेंगे।