हिरम्मा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि हिरम्मा थाना पर सोमवार दोपहर तीन बजे शांति समिति के बैठक का आयोजन जनप्रतिनिधि के साथ किया गया है. बताया कि आगामी एक सितम्बर को कावड़ यात्रा मोतिहारी के अरेराज के लिए रवाना होगा व 07 सितम्बर को वापसी होगा. शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा को सम्पन्न करने को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ बैठक किया गया है।