बनमनखी थाना पुलिस ने पिपरा पंचायत में छापेमारी कर एक अंडा-नाश्ता दुकान से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया और पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा वार्ड नं. 06 निवासी लक्ष्मण कुमार अपने अंडा-नाश्ता दुकान में चोरी-छिपे देशी शराब बेचने और पिलाने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और छापेमारी की।