चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुल के समीप खनन विभाग की टीम ने बालू के अवैध खनन एवं परिवहन मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है.जिसे शनिवार के अपराह्न 3:30 बजे चानन थाना से लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मामले में बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के रहने वाले अशोक यादव के पुत्र उचित कुमार को गिरफ्तार किया है. बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.