मऊ के चकलैया गांव में पालतू कुत्ता काटने का उलाहना देने पर दबंग बच्चीलाल सहित 7 लोगों ने पति/पत्नी बचान और बच्ची देवी के साथ मारपीट की है। घायल बच्ची देवी ने बताया कि पड़ोसी बच्ची लाल का कुत्ता उनके पुत्र साहिल को काट लिया था। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल दंपत्ति का आज मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।