सूरजगढ़ा थाना के पुलिस ने खर्रा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व.पागो यादव के पुत्र NBW वारंटी छितन यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार के अपराह्न 1:30 बजे सूरजगढ़ा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक मारपीट के एक मामले में छितन यादव के खिलाफ न्यायालय द्वारा NBW वारंट जारी किया गया है.