पूर्व विधायक रवि ठाकुर की उपस्थिती में मयाड़ घाटी के छालिंग गांव से टशी फूंचोग ने परिवार सहित भाजपा में घर वापसी की। साथ ही छालिंग गांव से ही संजू ने भी भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत की अध्यक्षता में भाजपा का दामन थामा। सोमवार को पांच बजे रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा में दोनों का स्वागत है।