चार काटकर घर वापस आ रहा एक किसान बाढ़ ग्रस्त इलाके में गहरी खाई नहीं देख पाया और उसमें डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम कालागड़ा निवासी सुनील कुमार 42 वर्ष पुत्र रामचंद्र दोपहर में 2:00 बजे चारा काटने के लिए गया था। चारा काट कर वापस आते समय पानी भरी खाई में डूब गया।