जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान बेतालघाट में गोली मारने के मामले में अब तक छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। मामले में किसी भी राजनैतिक दल का संलिप्त व्यक्ति हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।