क्राइम ब्रांच, ने डकैती के मामले में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान भावेश कुमार कालरा और दीपक उर्फ जूडी के रूप में हुई है, यह विजय विहार और बुध विहार, के रहने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें मंगोलपुरी और रोहिणी के लाल क्वार्टर क्षेत्र में छापा मारकर पकड़ा गया। उनके पास से लूटा गया मोबाइल और चाकू बरामद किया गया।