। इस अभियान के अंतर्गत गठित टीम द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों चोरी एवं गुमशुदा मोबाईल के शिकायतों के आधार पर गठिव टीम ने CEIR Portal द्वारा प्राप्त सूचना, तकनिकी का उपयोग एवं अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि कुल 21 चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए ।