सूरतगढ़ की मुख्य कल्याण भूमि में प्रथम नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। कल्याण भूमि समिति के अध्यक्ष ने शाम के समय बताया कि यह मुख्य द्वार भामाशाह विजय मुद्गल उर्फ लड्डू की ओर से बनवाया जा रहा है। जिसकी नींव रखते हुए उन्हें आजीवन सदस्यता भी ग्रहण करवाई गई। बता दें कि भामाशाह मुद्गल ने कल्याण भूमि मे पहले भी 10 CCTV कैमरे लगवाए थे।