थाना उत्तर क्षेत्र एक नंबर गेट जिला अस्पताल के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे शिव कुमार जैन ने जैन मंदिर चौराहा से एक नाबालिग सवारी को अपने ई-रिक्शा में बिठाया, उसके अनुसार एक नंबर गेट जिला अस्पताल के समीप पहुंचा तभी सवारी देखने लगा इतनी देर में आगे रखा फोन उठाकर उक्त नाबालिग भागा, फोन गायब देख उक्त ई-रिक्शा चालक भी उसके पीछे भागा आगे जाकर पकड़ लिया।