राघोगढ़ के रुठियाई में 2 सितंबर को लोक देवता वीर तेजाजी दशमी पर मेला लगा। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मेले में शामिल हुए। तेजाजी महाराज का पूजन किया। रुठियाई में लोगों से मुलाकात कर समस्या जानी, मौके पर मौजूद राघवगढ़ नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव को निराकरण के आदेश दिए। लोगों ने रुठियाई में कई सारी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया और निराकरण की मांग की।