भिवानी जिले के किसानों पर एक बार फिर प्रकृति का कहर टूट पड़ा है। पहले ही बीते माह हुई भारी बारिश और जलभराव से अपनी फसलें गंवा चुके किसान अब एक बार फिर असमय बारिश और ओलावृष्टि की मार से बेहाल हैं। सोमवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने धान (जीरी) की वह फसल भी पूरी तरह बर्बाद कर दी, जो पहले जलभराव से बच गई थी। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।