फ़तेहपुर जिले के जिला अस्पताल में मिनी CMS को मंत्री के निर्देश के बाद CMO ने निलंबित कर दिया। आपको बताते चले कि जिला अस्पताल में CMS ने चपरासी पटामोड कुमार को असिस्टेंट के रूप में रखकर उससे कार्य करवाया जा रहा था। बिंदकी और धाता में घायलो के इलाज में लापरवाही बरतने की सूचना पर मंत्री राकेश सचान और पूर्व विधायक कारण पटेल जिला अस्पताल जाने पर कार्यवाही हुई